शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह के हिदुत्व वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर एक और बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस सरकार आने पर बजरंग दल पर बैन नहीं लगेगा. लेकिन जो गुंडा होगा, उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा. बजरंग दल में हो सकता है अच्छे लोग भी हों.

टिकट स्पेशल, मिशन-2023: BJP के दिग्गज नहीं कर पाएंगे अपनों का भला, अधर में अटकी सियासी लाॅन्चिंग, पढ़िए बीजेपी-कांग्रेस की वंशवाद पॉलिटिक्स

दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

दिग्विजय सिंह के बजरंग दल वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत है. लोकसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने वाला है. विपक्ष ने कई बार बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है. कई बार बजरंग दल के खिलाफ षड्यंत्र किए. कम से कम अब तो दिग्विजय सिंह को समझ आई है.

मैं हिंदू था, हूं और रहूंगा- दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर फिर कहा कि मैं हिंदू था. हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा. मैं बीजेपी से ज्यादा अच्छा हिंदू हूं. बीजेपी नेताओं से अच्छी तरीके से धर्म का पालन करता हूं. भारत देश हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई सब का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को बाटना बंद करें.

धर्म के नाम पर भाजपा ने हमेशा भ्रष्टाचार किया

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर भाजपा ने हमेशा भ्रष्टाचार किया. भगवान राम के नाम पर करोड़ों रुपए जमा किए. आज तक चंदे के हिसाब नहीं दिया गया. कुंभ, सिंहस्थ और महाकाल में भ्रष्टाचार किया. अब राम मंदिर के में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

दिग्विजय के ‘हिंदुत्व’ वाले बयान पर सियासी घमासान: CM शिवराज बोले- वोटों की फसल काटने के लिए इन्हें जो ठीक लगता है वो कहते हैं, प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- इनकी वाणी में जहर भरा है

कभी हिंदू धर्म खतरे में नहीं रहा

उन्होंने कहा कि हिंदू बीजेपी की सिर्फ बात करती हैं. इन्हें हिंदू से कोई लेना देना नहीं है. हिंदुत्व सावरकर के बोल हैं. उन्होंने खुद कहा था हिंदू शब्द का हिंदुत्व से कोई मतलब नहीं. कमलनाथ का हिन्दू वाला बयान तोड़ मरोडकर पेश किया गया. हमारा भरोसा संविधान में था और हमेशा रहेगा. देश में हिन्दू बहुसंख्यक है, तो कहा जाएगा की हिंदुओं का बहुमत है. 550 साल मुस्लिम शासन में कभी हिंदू धर्म खतरे में नहीं रहा है. हिंदू धर्म कभी खतरे में नहीं रह सकता है. बीजेपी का एक यही काम है कि फूट डालो और राज करो. बीजेपी ने अंग्रेजों से यही सीखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus