शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक पोस्ट से सियासी हलचल तेज हो गई है। जिसमें उन्होंने भाजपा और आरएसएस की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि आडवाणी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर अपलोड कर बताया कि किस तरह फर्श पर बैठकर एक कार्यकर्ता सीएम और प्रधानमंत्री बना।


MP कांग्रेस में सियासी हलचल : मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफा संगठन ने किया अस्वीकार, पूर्ववत जारी रहेंगे दायित्व
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने जो तस्वीर अपलोड की है, उसमें लाल कृष्ण आडवाणी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वहीं उनके आगे जमीन पर नरेंद्र मोदी बैठे हुए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का ज़मीनी स्वयं सेवक व जनसंघ भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। जय सिया राम।’
भाजपा ने किया धन्यवाद
दिग्विजय सिंह के आरएसएस की तारीफ वाले बयान पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में आम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलती है। मजदूर से लेकर चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बन सकता है। क्योंकि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की क्षमता देखकर काम दिया जाता है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए नितिन नबीन का किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी मिली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


