शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। शंकराचार्य के समर्थन पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है। उनका कौन सा ऐसा शब्द है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा था कि जो असत्य और नफरत की आग फैलाते हैं, वो हिंदू नहीं हो सकते हैं। सनातन धर्म सभी धर्म का सम्मान करता है। सभी धर्म में अमन, शांति का संदेश है। सत्यमेव जयते भारत की सोच है।
RSS पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने RSS पत्रिका ऑर्गेनाइजर में मुस्लिम जनसंख्या को लेकर लिखे लेख पर कहा कि उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। आरएसएस सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है। समाज के बीच में वैमनस्यता पैदा करना उनका काम है। आरएसएस के लोग झूठे आंकड़े लेकर आते है। 2011 के बाद देश में सेंसेस नहीं हुआ तो फिर रिपोर्ट कहां से आई। सरकार 2021 सेंसस के आंकड़े क्यों नहीं जारी करती है, जनगणना क्यों नहीं करवाती है। सरकार को जनगणना कर जातिगत आंकड़े जारी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: विमान खरीदेगी सरकार, पेपरलेस विधानसभा की मंजूरी, 7 सिंचाई परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कही ये बात
वहीं अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में हमेशा विकास हुआ है। अमरवाड़ा की जनता ने बीजेपी को जितवा दिया तो वहां की जनता विकास से हाथ धो बैठेगी। कमलनाथ विपक्ष में रहे या सत्ता में रहे हमेशा प्रभावशाली रहे हैं। 1980 से लेकर आज तक छिंदवाड़ा में इतना विकास हुआ है की देश के नक्शे पर आकर आज खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात: मुफ्त में इलाज कराएगी सरकार, लंबे समय से कर रहे थे मांग
डिप्टी सीएम ने दिग्गी पर बोला हमला
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि दिग्विजय सिंह जनका को बरगला रहे हैं। दिग्गी की विचारधारा आउट ऑफ ट्रैक है। जनता को अब समझ आ गया है। राजगढ़ में भी उन्हें जनता जवाब दे चुकी है। ये जनता के भाव अब तक नहीं समझ पाए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक