भोपाल। पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने महंगाई (Inflation)पर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (Modi government )पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने इस बार मोदी सरकार पर निशाना बड़े ही रोचक तरीके से साधा है। कांग्रेस नेता ने सेब और टमाकर की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- 

डॉलर और रुपया बराबर करने आए थे, सेब और टमाटर के दाम बराबर कर बैठे। 

#मोदी_है_तो_महंगाई_है #जन_जागरण_अभियान

इसे भी पढ़ेः BREAKING: कुत्ते के साथ हैवानियत करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज, सांसद मेनका गांधी ने कार्रवाई नहीं होने पर थाना हटवाने की दी थी चेतावनी, ऑडियो हुआ था वायरल

वहीं पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमनलाथ (PCC Chief KamalNath) ने शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar)पर निशाना साधा है। कमलनाथ के एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट कर प्रदेश की भाजपा सरकरा पर निशना साधा। साथ ही सीएम शिवराज सिंह पर  नामकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मध्यप्रदेश का किसान रबी सीजन के लिये खाद की कमी से पहले से ही बेहद परेशान है। अब कई जिलो में बिजली संकट और बिजली कटौती से भी परेशान हो चला है।

इसे भी पढ़ेः  इंदौर में Cryptocurrency Apps से 6 करोड़ 70 लाख की धोखाधड़ी, एप डेवलपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

वहीं सरकार नामकरण की राजनीति, वर्गों को साधने की राजनीति, आयोजन-अभियानो में, अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की बैठकों – रणनीति में ही व्यस्त है। उसे प्रदेश के किसानो की कोई चिंता नही है।

कमलनाथ ने लिखा कि- किसानों को ना डीएपी मिल रहा है।, ना यूरिया और ना सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली। सरकार के सारे दावे फैल। ख़ुद को किसान पुत्र बताने वाले मुख्यमंत्री की सरकार में किसानो की यह स्थिति…?

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: Ameesha Patel के खिलाफ वांरट जारी, 4 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानिए पूरा मामला