भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू मुसलमान का DNA एक है तो, मोहन भागवत और ओवेसी का DNA भी एक ही है, ऐसे में लव जिहाद और धर्मांतरण क़ानून की क्या ज़रूरत?

बीजेपी ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोहन भागवत का मंत्वय राष्ट्रवाद का और जोड़ने वाला है, जबकि दिग्विजय सिंह का मंतव्य विभाजनकारी है. उन्होंने कहा कि भागवत राष्ट्रवादी सोच की बात करते हैं, जबकि दिग्विजय सांप्रदायिकता की बात करते हैं. गृहमंत्री ने ये भी कहा, दिग्विजय सिंह के ट्वीट में अलगाववाद, विभाजन और सांप्रदायिकता दिखेगी.

इसे भी पढ़ें ः महिला सब इंस्पेक्टर ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

पहले दिग्गी ने भागवत पर साधा था निशाना

बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मोहन भागवत जी यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदीशाह जी व भाजपा मुख्यमंत्री को भी देंगे?

इसे भी पढ़ें ः मंगूभाई पटेल बने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

हिंदू और मुसलमान दोनों का DNA एक: भागवत

आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है, क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं. पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें ः मुरैना के बाद ग्वालियर में भी 15 मोरों की मौत, राष्ट्रीय पक्षी के शिकार की आशंका

इसे भी पढें ः सराफा व्यापारी से 60 लाख लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस कर्मी बर्खास्त

देखिये वीडियो

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U