भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा सीएम शिवराज के गृह ग्राम जेत पहुंची तो लोग उस समय हैरान रह गए जब अगवानी के लिए नरेंद्र मास्साब यानि शिवराज के भाई खड़े नजर आए. नरेंद्र मास्साब ने दिग्विजय सिंह की अगवानी की.
सीएम के गृह ग्राम जेत में दिग्विजय सिंह और अमृता सिंह का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया, आपको बता दें, विजया दशमी पर्व से प्रारंभ की गई यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी धर्म पत्नी अमृता सिंह के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं. नर्मदा परिक्रमा यात्रा सीएम शिवराज के विधान सभा क्षेत्र बुधनी से होती हुई गृह ग्राम जेत पहुंचने पर सीएम शिवराज के भाई नरेंद्र मास्साब ने न केवल उनकी अगवानी की बल्कि मंच भी साझा किया. इस दौरान दिग्गी मुस्कराए, नरेंद्र मास्साब ने उनसे जब यात्रा का अनुभव पूछा तो दिग्गी राजा में माइक हाथ में लेते हुए कहा-‘अनुभव जानना हो तो नर्मदा जी पैदल यात्रा करके दिखाओ.’ इस पर जैत की जनता ने जोर से तालियां बजाईं. गौरतलब है, सीएम शिवराज ने सरकारी नर्मदा यात्रा की थी, जिसमें वह हैलीकॉप्टर से जाते थे. दिग्विजय के कटाक्ष को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
नीचे वीडियो में देखें दिग्विजय और सीएम शिवराज सिंह के भाई के बीच संवाद का नजारा.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=s_d0n2dYbxs[/embedyt]