शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को ‘जंगल सत्याग्रह’ मूवी का विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रीमियर शो होगा। इसके लिए दिग्गी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायकों, सांसदों मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों को निमंत्रण भी भेजा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। उन्होंने इसके लिए सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत मंत्री-विधायकों को निमंत्रण भेजा है।

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड: 3.80 करोड़ नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

कांग्रेस नेताओं को भी न्योता

दिग्गी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेस के सीनियर नेताओं को भी फिल्म के प्रीमियर शो में शामिल होने का न्योता दिया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भी आमंत्रित किया है। दिग्विजय सिंह, राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भी निमंत्रण देने जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP को बिजली के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने की तैयारी, ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, CM डॉ मोहन ने दिए ये निर्देश

विद्रोह पर आधारित है फिल्म

फिल्म फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासियों के विद्रोह पर आधारित है। बैतूल के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ 1930 में विद्रोह का बिगुल फूंका था। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष को इस फिल्म में दिखाया गया है। ‘जंगल सत्याग्रह’ का निर्माण बैतूल के स्थानीय कलाकारों ने किया है। इस मूवी का प्रीमियर शो 13 जनवरी को विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m