भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में दिग्विजय सिंह ने खराब फसलों पर किसानों को आरबीसी के नियम अनुसार राहत राशि देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम युद्ध स्तर पर मूंग की फसल का सर्वे कराने का निर्देश दें.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश में असमय मानसून आने से कई जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग खराब हो गई है. जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिलों के हजारों किसानों की खड़ी फसल और खेत में काटकर रखी फसल पानी भरने से सड़ गई है. कई किसानों की मूंग की फसल में तो पानी गिरने से अंकुरण तक हो गया है.
इसे भी पढ़ें ः संस्कारधानी की बेटी ने रचा नया कीर्तिमान, 6 घण्टे में किया भागवत गीता का अर्थ सहित वाचन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखते हुए सीएम शिवराज सिंह से कहा कि आपको विदित है कि प्रदेश में 8 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किसानों ने मूंग की फसल लगाई थी. किसानों को बीज तक महंगे दाम पर खरीदने पड़ा था.
इसे भी पढ़ें ः विक्टोरिया अस्पताल के डॉ संजय जैन पर लगा भष्ट्राचार का आरोप, RMO पद से हटाए गए
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अनुरोध करते हुए लिखा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने के साथ साथ जिला प्रशासन को खराब हुई फसल का तत्काल सर्वे कराया जाए, और आरबीसी के प्रावधानों के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाए. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा अबतक खराब फसल का सर्वे नहीं कराने से किसानों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें ः होमगार्ड कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, रिश्वत लेते हुए बड़े बाबू हुए गिरफ्तार
राज्यसभा सांसद ने लिखा कि यह घोर आश्चर्य है कि बीते कैबिनेट की बैठक में भी पीड़ित किसानों को मुआवजा देने पर चर्चा नहीं की गई. उन्होंने से सीएम से निवेदन किया कि युद्ध स्तर पर सर्वे करा कराने के निर्देश देते हुए खराब फसल होने से दुखी किसानों को आरबीसी नियमों के अनुरुप राहत राशि दिए जाने का कष्ट करें.
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना मीटर हुआ डाउन, 24 घंटे में मिले 145 नए संक्रमित और 30 लोगों की मौत, जानिए जिलेवार आंकड़े…
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक