शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की धड़कने तेज हो गईं हैं. आलम यह है कि सीएम शिवराज सिंह तक जनता से सवाल पूछ रहे हैं कि चुनाव लड़े की नहीं, मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं. सीएम द्वारा जनता से पूछे गए इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम शिवराज के चुनाव लड़ने को लेकर जनता से राय लेने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि वह बीजेपी के टिकट पर निर्भर नहीं हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री बनने पर भी वह निर्भर नहीं है. शिवराज सिंह डायरेक्ट चुनाव लड़ना चाहते हैं और डायरेक्ट सीएम बनना चाहते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी चीन को आंख दिखाना चाहते थे वहां तो दिखी नहीं, लेकिन शिवराज लाल आंखे जरूर दिखा रहे हैं. जातिगत जनगणना को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जातिगत सर्वे और जनगणना कांग्रेस की 2011 के बाद से पॉलिसी है.
ACP ने दिया इस्तीफा: सोशल मीडिया में चल रही ये चर्चा, पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिन अपने गृह जिला सीहोर पहुंचे थे. जहां सीएम बुधनी में एक कार्यक्रम के दौरान जनता से पूछा था कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए कि नहीं. वहीं शुक्रवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में जनता से पूछा कि ‘मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? वहीं ‘मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए की नहीं’ उन्होंने जनता से दोनों हाथ उठवाकर मामा का साथ देने और भाजपा की सरकार का साथ देने का संकल्प भी दिलवाया.
शिवराज ने पूछा- ‘मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं’, मंच से दिलवाया ये संकल्प, VIDEO वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक