मनीष राठौर, गुना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. जहां शनिवार को कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने महंगाई के मुद्दे को गुना में पदयात्रा निकाली थी. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को लेकर विवादित बयान दिया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कलेक्टर की औकात क्या है? तुम्हारे जैसे कई कलेक्टर आए और चले गए और कई आएंगे.
इसे भी पढ़ें ः मामूली विवाद में चाकू से गोदकर 5 बदमाशों ने की युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, शनिवार को चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह की अगुआई में महंगाई के खिलाफ 15 किमी की पदयात्रा निकाली गई थी. मधुसूदनगढ़ इलाके के उकावद गांव के ढोका मंदिर से यह यात्रा शुरू हुई और यहीं पर समापन किया गया. कलेक्टर से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद इस पदयात्रा में पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग में शामिल 4 पुलिसकर्मियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित, बर्खास्तगी के बाद से चल रहे फरार
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के साथी सुनील का फोन आया कि एसडीएम पैदलयात्रा और सभा को लेकर आवेदन नहीं ले रहे है. विधायक ने बताया कि, मैंने गुना के कलेक्टर को फोन किया और कहा कि, ”हम भलमनसाहत में आपसे पूछना चाहते हैं, वरना तुम्हारी औकात क्या है, तुम कौन हो. तुम्हारे जैसे कई कलेक्टर आए और कई कलेक्टर गए, और आगे भी आएंगे-जाएंगे. लेकिन मधुसूदनगढ़ की जनता और मजदूर कई पीड़ियों से यहां रह रही है, आगे भी यहां रहेंगी. तुम्हारी औकात क्या है जनता के सामने, तुम क्या समझते हो.”
इसे भी पढ़ें ः बिना नाम लिए BJP पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, कहा- जिनका आजादी में कोई नहीं रहा योगदान, वे इतिहास कर रहे समाप्त
पदयात्रा के समापन के मौके पर राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह और उनके चाचा विधायक लक्ष्मण सिंह ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को सभा की अनुमति दे दी जाती है. तब कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है, लेकिन कांग्रेस की रैली या फिर किसानों की आवाज उठाने पर कोरोना फैलता है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी 15 किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं. ”काहे का कोरोना वोरोना…. कोरोना नहीं फैलेगा.”
इसे भी पढ़ें ः सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फाइनेंस एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप