कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शुक्रवार को भिंड जिले के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के आंसू छलकने के मामले पर मंत्री राकेश शुक्ला का बयान सामने आया है। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का कहना है कि, अभी तो कुछ हुआ भी नहीं है और वह रो रहे हैं, जबकि वह तो सत्ता के शीर्ष पर रहे हैं, फिर भी यदि वह रो रहे हैं तो एक शब्द में कहा जा सकता है कि “जो व्यक्ति प्रतिष्ठा को अपनी बापौती समझते हैं फिर वह चाहे कोई भी हो उन्हें ऐसी ही पीड़ा होती हैं’। लहार में अभी जो भी हो रहा है, सब कानून के तहत हो रहा है।
मंत्री राकेश शुक्ला ने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को मुस्लिमों के घरों तक ही सीमित बताया था। मंत्री शुक्ला ने इस बयान को घोर निंदा की और कहा कि दिग्विजय सिंह को हिंदुओं से बदबू क्यों आती है, यह समझ से बाहर है। शुक्ला ने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह बयान उनकी आदतों का हिस्सा है, और वे अपनी पार्टी और मंशा के अनुसार ऐसा वातावरण पैदा करते हैं।
शुक्ला ने इस पूरे मुद्दे पर साफ किया कि कानून पूरे देश में समान रूप से लागू हो रहा है और सभी को बराबरी की भावना से देखा जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक