राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में टैक्स कम कर जनता को थोड़ी राहत पहुंचाने की कवायद की गई है। ेकेन्द्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद एक बार फिर पेट्रोल के दाम और उन पर लगने वाले टैक्स को लेकर सियासत फिर सियासत शुरु हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के निशाने पर एक बार फिर मोदी सरकार है। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठाते हुए उनसे मांग की कि अगर जनता को वे राहत देना ही चाहते हैं तो पेट्रोल डीजल पर लगने वाली सेन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी को फिर से 2014 की तरह कर दें। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी चुनाव में हार के बाद पीएम मोदी 2014 की दर पर पेट्रोल डीजल के दाम कम कर देंगे।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “अगर मोदी जी वाक़ई में पेट्रोल डीज़ल के भाव कम कर जनता को राहत देना ही चाहते हैं तो जो सेंट्रल एक्साइज़ ड्यूटी कॉंग्रेस शासन 2014 में थी उतना कर दें। पेट्रोल ₹ 18 व डीज़ल ₹ 18 प्रति लिटर और कम हो जाएगा। हो सकता है यूपी में चुनाव हार गए तो मोदी जी 2014 की दर कर देंगे।”