दिल्ली. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम आने के बाद नया मोड़ गया है. पुणे पुलिस के हाथ नए लेटर लगे हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह के मोबाइल नंबर भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि जनवरी में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस नेता का नाम आने पर उनसे इस मामले में पुछताछ की जा सकती है. लेटर में मोबाइल नंबर होने की वजह से कांग्रेस नेता के माओवादियों के साथ संबंध होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, दिग्विजय सिंह ने कहा कहा कि अगर उन पर किसी भी प्रकार का संदेह है तो उन्हें गिरफ्तार करें.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जो मेरे नंबर उन्हें मिले हैं वह राज्यसभा के पोर्टल पर उपलब्ध है. पिछले चार सालों से मैं उस नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं. अगर मैं किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हूं तो मोदी जी, राजनाथ जी और फडणवीस जी मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.’ दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस उनसे भयभीत हैं और इसलिए वे किसी भी तरह से उनके खिलाफ नकारात्मक वातावरण बनाना चाहते हैं.
माओवादियों के लेटर में दिग्विजय सिंह के मोबाइल नंबर मिलने पर पुणे के डीसीपी ने भी कहा कि जांच के आधार पर कुछ लेटर बरामद हुए हैं. उन लेटर में कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. पुलिस को मिले लेटर में लिखा गया है, ‘हमें छात्रों के साथ कई राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने होंगे. स्टेट फोर्स छात्रों के खिलाफ नरम हो जाएगी, यह कदम उनको हमारे खिलाफ कार्रवाई करते समय नुकसान पहुंचाएगा. कांग्रेस नेता इस प्रक्रिया में सहायता करने के लिए बहुत इच्छुक हैं और आगे के आंदोलनों को फंड देने पर भी सहमत हैं. इस संबंध में, आप हमारे मित्र से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पुलिस के अनुसार, इसमें दिग्विजय सिंह का फोन नंबर दिया गया था.