रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी में आज से आईटी और साइंस विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ 2025 का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. उद्घाटन सत्र में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि यूनिवर्सिटी के चांसलर गिरिराज पगरिया विशेष रूप से मौजूद रहे.

आईटी और साइंस विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकर चंद्राकर ने बताया कि ओरिएंटेशन के दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी — जैसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.
मुख्य अतिथि डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन एक नई शुरुआत है, जिसमें सही दिशा और लक्ष्य पर फोकस बेहद जरूरी है. उन्होंने छात्रों को वर्तमान के भागदौड़ भरे माहौल से बचकर अपने उद्देश्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी. साथ ही, साइबर फ्रॉड और ड्रग एडिक्शन से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह भी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें