अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम गिधौरी में आज सुबह से ही यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई। कारण था बलौदाबाजार–जांजगीर-चांपा व सारंगढ़ जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में बड़े गड्ढों का होना व उनमें पानी का भर जाना। पानी भर जाने से जहां लोग इन गड्ढों में गिरते दिखाई दिए, वहीं मोटरसाइकिल सवार डरे-सहमे इस रास्ते से गुजरते रहे। वहीं इन गड्ढों के कारण तीनों तरफ के मार्ग जाम हो गए थे, जिन्हें खुलवाने में गिधौरी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।


बता दें कि गिधौरी शिवनाथ नदी के किनारे बसा है तथा इसमें बना पुल बलौदाबाजार व जांजगीर-चांपा जिले को जोड़ता है। वहीं इस मार्ग में दिन-रात ओवरलोड वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं हजारों की संख्या में नागरिक भी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। मुख्य मार्ग व जांजगीर-चांपा सहित बलौदा बाजार जिले को जोड़ने के कारण यह क्षेत्र व्यापारिक केंद्र भी बन गया है। वहीं सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी दुकानें व होटल खुल गए हैं, जो कि सड़क से काफी ऊपर हैं, जिससे इनके यहां से निकलने वाले पानी का निकास नहीं हो रहा है और यह पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे गड्ढों का निर्माण हो जाता है।

नालियों का अभाव
राष्ट्रीय राजमार्ग होने और मुख्य मार्ग होने के बावजूद प्रशासन यहां ध्यान नहीं दे रहा है। न तो सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है और न ही पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है। आज की इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ठंड और गर्मी में ऐसे हालात हैं, तो बरसात के दिनों में स्थिति क्या होगी।
अवैध कब्जों की भरमार
विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि सड़क किनारे दोनों ओर लोगों ने अपनी दुकानें व मकान बढ़ाकर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे पीडब्ल्यूडी व राजमार्ग की देखरेख करने वाले अधिकारियों को संज्ञान में लेकर तत्काल हटवाना चाहिए। साथ ही लोगों की सुविधा व सड़क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए।
दो जिलों की लड़ाई
बताया यह भी जा रहा है कि शिवनाथ नदी पर बना पुल जांजगीर-चांपा जिले में आता है और पुल से लगा एप्रोच रोड वहीं का है, पर दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एक-दूसरे पर काम कराने की बात कर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं और आम जनता परेशान होती है।
अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद प्रशासन कितनी जल्दी इस समस्या से निजात दिलाता है।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


