वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का अनोखा तरीका जिला प्रशासन ने अपनाया है। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और विशेष रूप में उनके परिवार के साथ मनोरंजन का पूरा दिन देकर स्पेशल बना दिया।

कलेक्टर ने जिले में पहली बार ऐसे सम्मान की शुरुआत की है, जिसमें बीएलओ को उनके परिवार के साथ मैग्नेटो मॉल में पसंदीदा फिल्म दिखाने और लंच की विशेष व्यवस्था की गई। दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा में 420 मतदाताओं का शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया, जिसके बाद उन्हें यह सम्मान दिया गया।

उन्होंने कहा कि गांव में बाहर से आई बहुओं के डेटा एकत्र करने में प्रारंभिक कठिनाई आई, लेकिन उन्हें पूरी जानकारी समझाने के बाद आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो सके। इससे उनका संपूर्ण कार्य समय पर पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि वे अपना कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से किया जिससे लक्ष्य पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि कलेक्टर द्वारा सम्मानित किए जाने पर वे बहुत खुश है और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। साथ ही पुरस्कार स्वरूप परिवार साहित फिल्म देखने और लंच ने उनके उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है, भविष्य में भी अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करेंगे। उन्होंने बताया कि मॉल में उन्होंने 120 बहादुर फिल्म का आनंद लिया।