कोरबा. जिले में स्थित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के गिट्टी खदान में खनिज विभाग की टीम ने छापा मारा है. खनिज विभाग को मौके से 20 हजार घनमीटर गिट्टी, 1400 ट्रकों के बराबर गिट्टी बरामद हुआ है, जबकि यह खदान पिछले 2 महीने पहले ही बंद हो चुका था. उसके बावजूद बिना दस्तावेज के अवेध उत्खनन किया जा रहा था. जब्त की गई गिट्टी की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास कटघोरा से शिवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का ठेका है. खनिज विभाग ने बंद खदान से अवैध उत्खनने करने के मामले में नोटिस जारी कर दिया है. दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 16 फरवरी तक वैध रॉयल्टी पेश नहीं करने कहा गया है, नहीं तो जुर्माने लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कहीं गई है.

इससे पहले भी दिलीप बिल्डकॉन को कोनकोना में पत्थर खदान मिली था. खनिज विभाग को सूचना मिला था कि खदान बंद होने के बाद भी अवैध उत्खनन कर रॉयल्टी चोरी किया जा रहा है. छापेमारी में विभाग को 200 घनमीटर खेत में गिट्टी बरामद हुआ है. कंपनी मुख्य रुप से सड़क बनाने का कार्य करती है.