Bihar News: बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सह राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एनडीए के नेताओं को सीमा में रहकर बयान देने की नसीहत दी है. दिलीप जायसवाल ने आज मंगलवार 19 नवंबर को भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं सूबे के सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अपनी सीमा में रहकर बयान देने को कह चुका हूं. सभी नेताओं को अपनी सीमा में रहकर ही बात करनी चाहिए, जिसका जो क्षेत्राधिकार है, उतना ही उसको बोलना है.’

‘बाद में सफाई देना हो जाता है मुश्किल’

पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ‘नेताओं और भाजपा कोटे के मंत्रियों से अनुरोध भी किया है कि वह अपनी सीमा में रहकर ही बयान दें. एनडीए में कई नेता ऐसे हैं, जो अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है.’

‘काल कोठरी में कैद था मेरा विभाग’

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि, ‘उनका विभाग पहले काल कोठरी में कैद था. अब मैं उसे काल कोठरी से बाहर लाने का प्रयास कर रहा हूं, जो पहले नेता थे और जिनके पास यह विभाग था, उन्होंने इस विभाग को सच्चे दिल से सुधारने का प्रयास नहीं किया.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘विभाग को कालकोठरी बनाने के लिए दो साल क्या एक दिन ही काफी है. इस विभाग को काल कोठरी से निकालने का मैं प्रयास कर रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- जमुई में बम रखकर घर से बच्चे का अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, गुटखा खरीदने के बहाने घुसे थे 3 बदमाश