Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी पर तीखा हमला बोला है. आज गुरुवार (22 मई) को एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मुकेश सहनी निषाद समाज को ठग रहे हैं. जायसवाल ने आरोप लगाया कि सहनी ने लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर अपनी पार्टी को टिकट दिया, लेकिन निषाद समाज को एक भी टिकट नहीं दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि BJP किसी भी स्थिति में सहनी का समर्थन नहीं करेगी.
ठगा महसूस कर रहा निषाद समाज
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार का निषाद समाज सहनी के नेतृत्व में खुद को ठगा महसूस कर रहा है. सहनी लंबे समय से निषाद समाज की राजनीति करते हैं, लेकिन विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इस समुदाय को टिकट नहीं देते. सहनी के दावे पर कि BJP नेता उनसे संपर्क कर रहे हैं, जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, वह बच्चे नहीं हैं, परिपक्व बनें और बचकानी बातें न करें.
जायसवाल का सहनी पर चौंकाने वाला बयान
गौरतलब है कि मुकेश सहनी इस समय बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. कल बुधवार 21 मई को उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते बीजेपी के साथ जाने पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, यदि बीजेपी निषाद समाज को आरक्षण देने की उनकी मांग को पूरा कर दे तो वह बीजेपी के साथ चले जाएंगे. इसपर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राजनीति में किसी के लिए भी दरवाजा बंद नहीं होता. सियासत संभावनाओं का खेल है. उनके इस बयान से एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं की क्या मुकेश सहनी चुनाव से पहले महागठबंधन को धोखा देकर एनडीए के साथ जा सकते हैं?
सहनी को लेकर बीजेपी कन्फ्यूज
बता दें कि सहनी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के साथ थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल हो गए. उनके बार-बार पाला बदलने पर जायसवाल ने कहा कि, एक तरफ वह सहनी को निषाद समाज का ठग बताते हैं, दूसरी तरफ राजनीति में संभावनाओं की बात करते हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या BJP सहनी को लेकर असमंजस में है?
ये भी पढ़ें- यह एक खूबसूरत फैसला है….बिहार में इस मुद्दे पर एक साथ आए राजद और बीजेपी के नेता, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें