कुंदन कुमार, पटना. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज गुरुवार (6 मार्च) को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए डा. दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अगले 3 वर्ष के लिए मुझे अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राजनीतिक रूप से जागरूक प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम किया इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष पर बड़ा हमला भी बोला है.

‘लक्ष्मण रेखा पार कर रहा विपक्ष’

दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, राजनीति में आज प्रतिपक्ष और विपक्ष लक्ष्मण रेखा को भी पार करने का प्रयास करता है. विपक्ष विकास का मुद्दा नहीं ढूंढता है. अलग-अलग मुद्दा बनाकर जनता को भ्रम फैलाने का काम करता है.
विपक्ष को विकास दिखाई नहीं देता है तो उसको मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना चाहिए.

उन्होंने कहा कि, बिहार में पुलो का जाल बिछा हुआ है. विपक्ष रोजगार की बात करता है, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व 12 लाख लोगों को नौकरियां दी गई उसके बाद विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद विपक्ष की बोलती बंद हो गई विपक्ष हताशा हो गया है. जायसवाल ने कहा कि, झूठा वादा जनता पसंद नहीं करती है. संस्कार विहीन बाते जनता नहीं पसंद करती है. जनता लालटेन युग में नहीं जाना चाहती है. जनता नीतीश कुमार के बिजली की रौशनी से खुश है. विपक्ष फिर लालटेन युग में जनता को ले जाना चाहता है.

‘विपक्ष ने खराब की बिहार की छवि’

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, नेता प्रतिपक्ष नीतीश कुमार को लेकर अभद्र बाते बोलते हैं. जनता इस तरह की टिप्पणी नहीं पसंद करती है.जनता का सिर्फ सुविधा चाहिए. उसे नीतीश कुमार की सरकार एनडीए पूरा करेगी. विपक्ष के द्वारा सदन में डोमिसाइल का मुद्दा उठाने पर उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा का सदस्य दिल्ली से भेजते हैं. 100% डोमिसाइल की बात अपने परिवार से बाहर निकाल कर करें. पहले इसे बताएं कि, आज से अपने परिवार को राष्ट्रीय जनता दल का टिकट नहीं देंगे. परिवार से हटकर बातें करेंगे? आम जनता को टिकट देकर एमएलए एमपी बनाएंगे? तब जनता डोमिसाइल की बातें सुनेगी, झूठा वादा नहीं चलेगा और मोदी की गारंटी चलेगा.

उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने बिहार की छवि को खराब कर रखा था ,उसे अच्छा करने का काम किया जा रहा है. आज पूरे देश में बिहार का नाम आदर से लिया जाता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का नाम रोशन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश को शर्म नहीं आता’, नालंदा में महिला की हत्या से कांप उठी रूह, तलवों में ठोकी 9 कीलें, गुस्से से बमके तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला