Bihar News: पीएम मोदी अगले महीने फरवरी में बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. यहां वे किसानों को सम्मानित और कृषि से जुड़ी कुछ योजनाओं को लांच कर सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर आज शुक्रवार (24 जनवरी) को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद परिवार पर जमकर हमला बोला. दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के माता-पिता को बिहार में अपराध का जनक बताया.

राजद परिवार को बताया अपराध का जनक

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, तेजस्वी-लालू का परिवार अपराध का जनक है. अपराधी की प्रवृत्ति को संस्कार बनाने वाला नेता प्रतिपक्ष का ही पूरा परिवार है. इन लोगों ने ही बिहार में अपराध को पैदा किया है. जब वह पैदा किए हैं, तो समेटने में तो समय लगता ही है. उन्होंने कहा कि, पटना में बाप, बेटा, बेटी यह लोग रोज नाटक करते थे. दिन में भी सपना देखते थे कि नीतीश कुमार इधर आ जाएं, उधर आ जाएं. अब दरवाजा बंद करके चाबी ही फेंक दी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि जब लोग मेरे मुंह खुलवाते हैं तो मैं स्पष्ट बात कर देता हूं.

‘मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा एनडीए’

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, एनडीए बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी भागलपुर के किसानों के सम्मान के लिए, उन्हें संबोधित करन के लिए फरवरी में आ रहे हैं. भागलपुर, पूर्णिया और प्रमंडल के सभी किसान को पीएम को सुनने के लिए आएंगे. बता दें कि भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- ‘दुख इस बात का है कि…’, मोकामा गैंगवार पर मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान, कहा- आज उसी जंगलराज की देन है कि बिहार में…