Kishore Kunal Death: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव सह पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का आज रविवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि, उनके निधन से बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें.

मंत्री रेणु देवी ने भी जताया दुख

बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने भी किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त,भारतीय पुलिस सेवा के ख्यातिलब्ध पदाधिकारी, महावीर मंदिर पटना के न्यासी आचार्य कुणाल किशोर के निधन की सूचना से हृदय अत्यंत दुखी है. उनका निधन बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं अपने श्री चरणों मे स्थान दें.

‘चला गया धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा’

किशोर कुणाल के निधन पर बिहार MLC संजय मयूख ने कहा सामाजिक और धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा हमारे बीच से चला गया. यह बहुत दुखद है, क्योंकि किशोर कुणाल (पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव) प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहते हुए समाज सेवा से जुड़े थे. बिहार ही नहीं देश के कई क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम सभी उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

ये भी पढ़ें- जनसुराज को लगा बड़ा झटका, जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए प्रशांत किशोर के अरमानों पर फेरा पानी