Bihar politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, और एनडीए घटक दलों के कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला।

नीतीश के नेतृत्व में तेज हुई विकास की रफ्तार’

इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कामों को गिनाते हुए कहा कि, गरीब और मध्यम वर्ग को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए दोगुनी पेंशन, पूरे राज्य में सड़क, पुल और पुलियों का जाल।

जायसवाल ने दावा किया कि, विकास की इन योजनाओं से पूरा विपक्ष हताश हो चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर भारी बहुमत से बनेगी।

तेजस्वी को जननायक कहने पर जताई आपत्ति

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के उस बयान पर कि भाजपा हिंदुओं में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है, दिलीप जायसवाल ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, हिंदू कभी उन्मादी हो ही नहीं सकता।”

वहीं सांसद पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। जायसवाल ने कहा कि, बिहार के असली जननायक सिर्फ कर्पूरी ठाकुर हैं। किसी और को जननायक कहना उनके सम्मान का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

तेजस्वी को बताया था न्याय की एक उम्मीद

दरअसल कल रविवार को अररिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता और निर्दलीय विधायक पप्पू यादव भी राहुल, तेजस्वी के साथ ओपन जीप में सवार दिखे। इस दौरान जब पप्पू यादव के हाथ में माइक पहुंचा तो उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें जननेता और बिहार की एक उम्मीद बताया।

पप्पू यादव ने कहा कि, न्याय की एक उम्मीद तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि, जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं, जो नफरत और आतंक को खत्म करने में लगे हुए हैं। पप्पू यादव का यह बयान केवल एक संबोधन नहीं था, बल्कि यह बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें- निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री तय! लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें