कुंदन कुमार, पटना. पीएम मोदी कल गुरुवार को बिहार (मधुबनी) दौरे पर थे. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच पीएम मोदी के इस बिहार दौरे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस बीच आज शुक्रवार (25 अप्रैल) को पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम के दौरे को लेकर विपक्ष के सवालों पर करारा जवाव दिया है.

मेंढक की तरह टर्र-टर्र करता रहेगा विपक्ष

दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की संख्या में लोग आए थे. बिहार की जनता के प्रति प्रधानमंत्री का प्रेम है, लेकिन यह बरसाती मेंढक के तरह टर्र-टर्र करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो दुनिया के अंदर भारत का एजेंडा और भारत की हमारी ताकत है. उसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं पर यह लोग बरसाती मेंढक हैं. विपक्ष जिसका काम है, सिर्फ कुछ से कुछ बोलना. हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं.

‘बिहार की जनता को पीएम पर भरोसा’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, इन लोगों को सोचना चाहिए कि पहले नरेंद्र मोदी ने सवा हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. बदले में 3000 करोड़ दिया था. मैंने विकास के मामले मैं विपक्ष को चुनौती दिया है अगर हिम्मत है तो विकास के मामले में आकर बात करें. लुका छुपी खेल खेलने से नहीं होगा. बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी का नेतृत्व पर भरोसा है और मोदी की गारंटी पर ही बिहार की जनता की भरोसा है.

‘घर में घुसकर उसको मारेंगे’

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने पहलगाम की घटना पर सख्त रवैया अपनाया है. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, भारत के साथ जो घटना घटी है, जिन लोगों ने दुस्साहस किया है. वह कल्पना में जितनी सजा नहीं सोचे होंगे उससे ज्यादा भारत उनको सजा देने का काम करेगा और पहले का भारत नहीं है. आज का जो भारत है, अगर भारत के ऊपर कोई आंख उठायेगा हम उसके घर में घुसकर उसको मारेंगे. इसीलिए उन्होंने (पीएम मोदी) इशारा भी कर दिया है, जो देश आतंकवादी ताकत को अपने यहां पालने पोसने का काम करेंगे उस देश को भी हम सजा देने का काम करेंगे.

हम धर्म पूछकर पर्यटक की हत्या नहीं करते- दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जिस तरह से पहलगाम में धर्म पूछ करके हत्या करने का काम किया गया, लेकिन भारत का सरकार अतिथि देवो का संस्कार है. कोई भी पाकिस्तानी नागरिक अगर यहां भारत में है, तो उसको सुरक्षित रखना और सुरक्षित उनके देश भेजना, भारत का काम है. हम कायरता पूर्ण कार्रवाई नहीं करते हैं. हम धर्म पूछकर पर्यटक की हत्या नहीं करते हैं. हम पाकिस्तान का कोई नागरिक अगर भारत में है, उनको हम पूरा सुरक्षित रखते हैं. जब तक वह हमारे पास है सुरक्षित रहेंगे अन्यथा हम उन्हें सुरक्षित लौटाने का काम करते हैं. यह भारत की संस्कृति और सभ्यता है.

ये भी पढ़ें- बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने जलती हुई चिता से महिला का शव उठाया, जानें पूरा मामला?