Dilip Jaiswal on Prashant Kishore: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. पटना में आज शनिवार (4 जनवरी) को मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, “वे (प्रशांत किशोर) राजनीतिक व्यवसायी हैं. मैंने पहले भी कहा है कि अगर किसी सेंटर पर रिजल्ट निकलने तक भी साक्ष्य प्राप्त हो जाएगा तो उसके पहले उस सेंटर की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन साक्ष्य मिलना चाहिए.
सरकार करा रही गोपनीय जांच
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, सरकार संवेदनशील है. आज भी सरकार गोपनीय तरीके से एक-एक सेंटर की जांच करा रही है. इन लोगों का उपचुनाव के बाद वजूद समाप्त हो गया तो कहीं ना कहीं वे मौका खोजते रहते हैं, जहां आग देखते हैं, वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं.
आमरण अनशन का तीसरा दिन आज
गौरतलब है कि एक तरफ जहां बीपीएससी आज प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रद्द किए गए परीक्षा का री-एग्जाम ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तीसरे दिन भी जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे लगातार आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है की सीएम आकर अभ्यर्थियों से बात करें और पूरी परीक्षा को रद्द कराकर फिर से परीक्षा लिया जाए.
ये भी पढ़ें- …तो मैं बाथरूम कहां करू? वैनिटी वैन को लेकर चौतरफा घिरे प्रशांत किशोर ने दी सफाई, कहा- मेरे वैसे संस्कार नहीं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें