Bihar Politics: बिहार उपुचनाव समेत कई दो राज्यों में विधानसभा का परिणाम आ चुका है. बिहार में जहां महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला. वहीं, महाराष्ट्र में एनडीए और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी. चुनावों के बीच पक्ष-विपक्ष ने एक से एक नारा दिया. किसी ने कहा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ तो किसी ने जवाब में पलटवार करते हुए कुछ और नारा दिया.
इन सबके बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है.
तेजस्वी को दिया NDA में शामिल होने का ऑफर
दरअसल आज सोमवार को दिलीप जायसवाल शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए विधानसभा भवन पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव के बयान एक है तो सेफ है पर उन्होंने कहा कि, ‘वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोग के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे.’
आज से शुरू हुआ है विधानसभा का शीतकालीन सत्र
बता दें कि आज से ही बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज से दीपा मांझी, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ली. तरारी से विशाल पांडेय कल (26 नवंबर) शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें