पटना। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने सात निश्चय पार्ट थ्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब-जब कोई नई सरकार बनती है, तब उसकी अपनी नीतियां और प्राथमिकताएं होती हैं। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन की भी स्पष्ट नीति है जिसके तहत आपसी सहमति से फैसले लिए जाते हैं। सात निश्चय पार्ट थ्री भी इसी नीति का परिणाम है।
एनडीए की नीति और सामूहिक फैसला
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार विकास को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है। सात निश्चय पार्ट थ्री के जरिए उन वादों को पूरा किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान जनता से किए गए थे। उन्होंने इसे सरकार का मजबूत रोडमैप बताते हुए कहा कि यह योजना आने वाले समय में राज्य के विकास की दिशा तय करेगी।
तेजस्वी यादव के लापता पोस्टर पर प्रतिक्रिया
बीजेपी की ओर से जारी किए गए तेजस्वी यादव के लापता पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस विषय में उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को लेकर ऐसे पोस्टर और चर्चाएं होती थीं और अब उसी तरह तेजस्वी यादव का नाम सामने आ रहा है। इसकी जानकारी उन्हें भी मीडिया के माध्यम से ही मिली है।
चुनावी वादों को पूरा करने का दावा
मंत्री ने दावा किया कि सात निश्चय पार्ट थ्री एक गेम चेंजर साबित होगा। यह योजना न केवल विकास को गति देगी बल्कि चुनाव में किए गए वादों को धरातल पर उतारने का मजबूत माध्यम भी बनेगी। सरकार का लक्ष्य है कि जनता को इसका सीधा लाभ मिले और बिहार विकास की नई राह पर आगे बढ़े।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



