पूर्णिया। बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल बुधवार को पूर्णिया पहुंचे। वे बनभाग स्थित भाजपा कार्यालय में विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबीजी राम जी) योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि वीबीजी राम जी योजना, मनरेगा की तुलना में अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी है। इसका उद्देश्य गरीबों को सीधा लाभ, स्थायी रोजगार और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है।
मनरेगा की जगह नई योजना की शुरुआत
कार्यक्रम के बाद मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा की कमियों को दूर करते हुए विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण की शुरुआत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वर्षों तक गरीबों के नाम पर राजनीति की, लेकिन जमीनी स्तर पर उन्हें ठगने का काम किया।
भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी किया गया है, ताकि व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जा सके। अब फर्जीवाड़ा और बिचौलियों की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। पहले जहां मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं अब लगभग 185 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार की सड़कों से खत्म होंगे गड्ढे
उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार में सड़क पर गड्ढा ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। इसके लिए “गड्ढा बताओ, इनाम पाओ” योजना लाई गई है। फरवरी-मार्च में नई सड़क मेंटेनेंस पॉलिसी लागू होगी, जिसके तहत सड़क खराब होने पर 72 घंटे के भीतर रोड एंबुलेंस से मरम्मत की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि सड़क और उद्योग दोनों क्षेत्रों में बिहार जल्द ही देश के लिए रोल मॉडल बनेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


