कुंदन कुमार, पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज मंगलवार को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातों को सामने रखा। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, भारी बहुमत से जीत हमारे उम्मीदवार की होगी। बता दें कि एनडीए से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक के बी सुदर्शन रेड्डी उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

तेजस्वी हार गए हैं- दिलीप जायसवाल

वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा गयाजी में दिए बयान पर कि बिहार सरकार दबाव में है। मेरी योजनाओं को अपना नाम देकर सरकार लागू कर रही है। इसपर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, तेजस्वी प्रसाद हार गए हैं। इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार अपने घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं। विपक्ष विकास को लेकर सरकार पर सवाल नहीं उठा सकता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, बिहार सरकार के कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि राज्य के हर प्रखंड में गाय चारागाह के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाएगी। गाय हमारी माता है और उनके लिए बिहार सरकार ने काम किया है।

बिहार दौरे पर शाह और मोदी

वहीं, पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार आ रहे हैं। कई सारी सौगात बिहार को देंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर 27 सितंबर को बिहार आ रहे हैं। बिहार को 5 जोन में बीजेपी ने बांटा है और अमित शाह पांचो जोन के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर बिहार के चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

‘दिल से सनातनी है लालू यादव’

लालू प्रसाद यादव के आज पूरे परिवार के साथ पिंडदान करने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, यह सनातन का परिचय है। मगर सनातन के प्रति जो हमारी श्रद्धा है। वह यह दिखाता है लालू प्रसाद यादव के अंदर सनातन है। मगर तुष्टीकरण की राजनीति कर वोट लेने के लिए वह कभी-कभी सनातन के विरोध में बोल देते हैं। मगर दिल में इनके सनातन ही है, जो दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारी लोग सरकार पर क्या सवाल उठाएंगे? तेजस्वी और लालू यादव पर भड़के नितिन नवीन, कहा- उनके पूर्वजों को भी होगा इस बात का दुख

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें