कुंदन कुमार/पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को बहुत अच्छा बिल बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से धारा 370 को खत्म करके जम्मू कश्मीर में एक नया माहौल तैयार करने का काम किया है, वैसे ही अगर ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ में लागू हो जाएगा, तो इससे लाखों करोड़ रुपए की बचत देश को होगी.
‘बिल का करें समर्थन’
आगे उन्होंने कहा कि इसीलिए विपक्ष को चाहिए कि इस बिल का वह समर्थन करें. बार-बार चुनाव होने से सभी पार्टियों को परेशानियां भी होती है. सभी पार्टी परेशानी से भी मुक्त हो जाएंगे. इसीलिए हम विपक्षी पार्टियों को भी कहेंगे कि वह ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का समर्थन करें और इस बिल को पास हो जाने दे.
‘एनडीए गठबंधन के साथ है बिहार की महिला’
वहीं, उन्होंने बिहार में तेजस्वी यादव द्वारा महिलाओं के लिए किए गए ऐलान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि तेजस्वी यादव महिलाओं को कितना भी प्रलोभन दे दें. बिहार की महिला कभी भी राष्ट्रीय जनता दल के साथ नहीं जाएगी. बिहार की महिला एनडीए गठबंधन के साथ है और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और नीतीश कुमार लगातार महिला के कल्याण के लिए योजना चला रहे हैं, जिसका लाभ बिहार के महिलाओं को हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 युवक की हुई मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें