कुंदन कुमार, पटना.Bihar News: सीएम नीतीश आगामी 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश के यात्रा के दौरान खर्च होने वाले बजट को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा है, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है.
‘यात्रा में सीएम के साथ मौजूद होते हैं अधिकारी’
दिलीप जायसवाल ने कहा है कि, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के बजट को लेकर बात करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि जब मुख्यमंत्री यात्रा पर जाते हैं. कई विभाग के प्रधान सचिव उनके साथ होते हैं और कई विभाग के लोग भी होते हैं. इस दौरान जो भी विकास के कार्य बिहार में हो रहा है. उसकी चर्चा होती है उसकी समीक्षा की जाती है.
‘तेजस्वी को यात्रा के बारे में कुछ नहीं पता’
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, तेजस्वी यादव को क्या पता कि यात्रा किस तरह से होती है और क्या-क्या कुछ प्लानिंग किया जाता है, जब उन्हें यह पता चलेगा कि इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभागीय कार्यों का समीक्षा भी करते हैं, जहां जाते हैं वहां क्या कुछ विकास के कार्य हुए इसकी समीक्षा की जाती है अधिकारियों से पूछते भी हैं कि उनका जो योजना है वह किस तरह चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव को इन सब चीजों का पता जब चलेगा तो उन्हें पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जो बजट है, वह किस तरह बनाया जाता है. उन्हें तब यह भी एहसास होगा कि जो खर्च मुख्यमंत्री के बिहार यात्रा पर हो रहा है. वह भी कम है.
ये भी पढ़ें- पैक्स चुनाव में मिली हार तो जीते कैंडिडेट के परिवार पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मासूम की मौत, कई घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें