Dilip Jaiswal on Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देश के खिलाफ जासूसी का आरोप लगा है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि वह पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों और आईएसआई के संपर्क में थीं. इस मामले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज शुक्रवार 23 मई को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ज्योति मल्होत्रा जैसे यूट्यूबर ने देश के साथ गद्दारी करने का काम किया है.

ऐसे गद्दार को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

IANS से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ज्योति मल्होत्रा जैसी यूट्यूबर ने जो देश के साथ गद्दारी करने का काम किया है. ऐसे गद्दार को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. इस तरह की हरकत करने वाले को भगवान भी सज़ा दें ताकि देश के साथ गद्दारी करने की कोई हिम्मत न करें.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि, देश की जनता ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किए जाने पर खुश है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत है. भारत एक नए भारत के रूप में दुनिया में पेश हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर जो हुआ है आने वाले समय में पूरी दुनिया याद रखेगी.

‘नेहरू परिवार को गुलामी में रहने की आदत’

एक सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, नेहरू परिवार को गुलामी के शासन में रहने की आदत हो गई है. दूसरे देश का ज्यादा समर्थक बन जाता है, पाकिस्तान का, चीन का, अभी देश ऐसे नेताओं को बेनकाब करेगा जो खाते हैं भारत का और पाकिस्तान-चीन का गुणगान करते हैं. ऐसे नेताओं की पहचान यहां की जनता करेगी और देश से बहिष्कृत करने का काम करेगी.

‘बिहारी कहने पर गलत निगाह से देखते थे लोग’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, पहले (लालू राबड़ी राज में) बिहारी कहना बदनामी की बात होती थी. दूसरे प्रदेश में हम लोग जाकर बिहारी कहते थे तो लोग गलत निगाह से देखते थे. ये लालू यादव के परिवार ने बिहारी का अपमान किया है. पूरे बिहार के अंदर जितने भी अपराध हो रहे हैं उन्हीं की देन है कि उन्होंने इस संस्कार को बिहार में पैदा किया है.

ये भी पढ़ें- ‘बढ़िया अस्पताल बनवाया है, जाकर दिमाग का इलाज करा लें’, संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया विवादित बयान