पटना। बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जयसवाल ने निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कथित तौर पर बाबरी मस्जिद की नींव रखने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म को अपनी आस्था के स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च का निर्माण करने की स्वतंत्रता है। किसी भी धार्मिक स्थल के निर्माण पर स्वाभाविक रूप से कोई रोक नहीं है।
आस्था का सम्मान
मंत्री जयसवाल ने स्पष्ट कहा कि मस्जिद बनाने पर किसी को कोई मनाही नहीं पर धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल कर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश किसी भी तरह स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भारत की मजबूत लोकतांत्रिक परंपरा और गंगा जमुनी तहजीब को चोट पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी यह रणनीति सफल नहीं होगी।
जानें और क्या बोले दिलीप जयसवाल
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि देश की एकता, भाईचारा और सद्भावना को कमजोर करने वाले तत्व आगे नहीं बढ़ पाएंगे। सरकार और समाज दोनों ऐसे प्रयासों को नकारते हैं जो धार्मिक मुद्दों को भड़काकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की साझा संस्कृति इतनी मजबूत है कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


