कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत देने की मांग की है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, गिरिराज सिंह ने जो मांग किया है. सबको अपनी स्वतंत्रता है मांग करने की, जो भी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करता है उसको भारत रत्न दिया जाना चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए बहुत सारा योगदान किया है.

गिरिराज सिंह ने कही थी ये बात

बता दें कि आज बुधवार (25 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, सीएम नीतीश और उड़ीसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी.

गिरिराज सिंह ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा था कि, मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि बिहार का जो चुनाव होने वाला है 2025 में, जो बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उसे लेकर किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

‘नीतीश और पटनायक को मिले भारत रत्न’

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि, नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे, आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू जी का जंगलराज नहीं देखा है. अस्पताल और स्कूलों की जर्जर स्थिति थी. आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी सालों तक सेवा की है. ऐसे में इन दोनों को ही भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘2025 में दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचेगी राजद’, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बड़ा हमला, बताया तेजस्वी के पेट में क्यों हो रहा दर्द?