कुंदन कुमार, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल तेजी से गर्माने लगा है। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने में महज एक महीने का समय बचा है। इसी कड़ी में कल बुधवार को एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

‘मैदान में उतरने के लिए NDA तैयार’

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि, बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के साथ एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि, बिहार चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और एनडीए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रहा है।

‘राहुल के बम फोड़ने से कोई फायदा नहीं’

वहीं, एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राहुल गांधी हाइड्रोजन बम क्या फोड़ेंगे? उन्होंने कई तरह के बम फोड़कर देख लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। याद रखिए, हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले की आंखों से सबसे पहले आंसू गिरते हैं। अब समय आ गया है कि राहुल गांधी की आंखों से आंसू आएंगे, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘तुम ज्यादा होशियार मत बनो’, बीजेपी विधायक पवन यादव का पब्लिक को गाली देते हुए VIDEO हुआ वायरल