पूर्णिया। शहर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के पास अब केवल दो विकल्प हैं—खुद सुधर जाएं या बिहार छोड़कर चले जाएं। राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत अवैध हथियार रखने और गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अन्य अपराधियों में भी कानून का भय बने। मंत्री ने बताया कि पूर्णिया में भी दो-तीन बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी।
रोजगार और उद्योग विकास प्राथमिकता
डॉ. जायसवाल ने बताया कि एनडीए सरकार की दो प्रमुख प्राथमिकताएं है- कानून का राज कायम रखना और युवाओं को रोजगार देना। उद्योग विभाग द्वारा अब तक 136 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है एवं कई इकाइयों को इंसेंटिव दिया गया है। अशोक लेलैंड, जेके सीमेंट, दीवान स्टील, ब्रिटानिया, पेप्सी और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियों के लिए 1700 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसके साथ ही गया, बक्सर सहित 21 जिलों में लैंड बैंक तैयार किया गया है।
सड़क व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर जोर
मंत्री ने बताया कि गंगा तट पर मुंगेर से भागलपुर तक मरीन ड्राइव का निर्माण हो रहा है। मुंगेर से मिर्जा चौकी तक फोरलेन सड़क लगभग तैयार है जबकि खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन और पूर्णिया-सहरसा-महेशखूंट मार्ग पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। जहां रेलवे क्रॉसिंग है वहां आरओबी का निर्माण कराया जाएगा।
पूर्णिया को आधुनिक शहर बनाने की घोषणा
उन्होंने कहा कि पूर्णिया को एक सुंदर व आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट से हरदा तक फोरलेन विस्तार से आवागमन और विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बनाना उनके लिए गौरव की बात है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


