
Dilip Kumar Jaiswal: बिहार के अररिया में हुई ASI राजीव रंजन की मौत मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं अररिया जा रहा हूं और वहां अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करूंगा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार में कानून का राज है और किसी भी सूरत में अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे.
‘एक अपराधी मरता है सौ पैदा होता है’
घटना के लिए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होने कहा कि, लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जिस तरह से अपराधियों को आश्रय दिया गया, वही आज राक्षस की तरह पूरे बिहार में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि, एक अपराधी मरता है और सौ अपराधी पैदा होता है. एक अपराधी जेल जाता है, तो सौ अपराधी पैदा होता है. उन्होंने कहा कि, 2005 के पहले के पाप को हम ढो रहे हैं.
वहीं, दरभंगा की मेयर के जरिए जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे रोकने की मांग पर उन्होंने कहा कि, मेयर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. उन्होंने कहा कि, मेयर का कुछ देर के लिए दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया था और बाद में जब स्क्रू टाइट हो गया तो अपनी गलती मान ली.
जरूरत से ज्यादा मुल्ला औऱ पंडित बन रहे लोग
जायसवाल ने आगे कहा कि, कुछ बेबकुफ़ लोग समाज में हैं, जो जरूरत से ज्यादा मुल्ला और पंडित बनना चाहते हैं. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील कर कहा कि ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी के जनसंपर्क कार्यालय में कमल सभागार का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि थे. जहां एएसआई की मौत पर चर्चा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात.
ASI के साथ ग्रामीणों ने की थी मारपीट
गौरतलब है कि आज गुरुवार की सुबह यह खबर सामने आई थी कि अररिया ASI राजीव रंजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दरअसल बुधवार की देर रात अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. एएसआई राजीव कुमार रंजन की अगुवाई में पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया था, जिसे वह अपने साथ थाने ला रहे थे.
इस दौरान अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने ASI को पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने हार्ट अटैक से राजीव रंजन के मौत होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- अररिया ASI राजीव रंजन हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अपराधी को छुड़ाने के लिए गांव वालों ने पीट-पीटकर की थी हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें