कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल शनिवार (29 मार्च) को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है.

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, अमित शाह संध्या 7 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह बीजेपी कार्यालय आएंगे. जहां, 8 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक वह बीजेपी अटल सभागार में MP ,MLA, MLC, और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे, फिर कोर कमिटी की बैठक होगी जो 10,30 से 11 बजे तक चलेगी

जायसवाल ने पूरे कार्यक्रम की दी जानकारी

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, इसके बाद अगले दिन 30 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार में सहकारिता आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को संबोधित करेंगे, जो उनकी सोच है कि सहकारिता और कोऑपरेटिव के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले और लोगों की सहभागिता केंद्र और बिहार के योजनाओं में हो, जो उन्होंने सोचा है उसे मसौदा को भी पैक्स और कोऑपरेटिव के लोगों को बताएंगे

इसके बाद वह बापू से पटना एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन में वह आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद वह पटना आएंगे, जहां मुख्यमंत्री सभा कक्ष में एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

चारा घाटोले पर कही ये बात

वहीं, चारा घोटाले मामले में लालू परिवार की संपत्ति को बिहार सरकार के द्वारा जब्त किए जाने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जिन लोगों ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है, जो भी पैसा सरकार एजेंसी के नजर में आई है. चाहे कोई भी लोग हो सारे पैसे को सरकार अपने अंदर लेने का काम करेगी.

कोसी-मेची इलाके को मिलेगी बाढ़ से राहत

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कोसी और मेची इलाका प्रत्येक वर्ष बाढ़ से त्रस्त रहता है. पूरा उत्तर बिहार के लोगों का किसान से लेकर जान माल की भी छाती होती है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है.

कोसी-मेची को लिंक करके उस पानी का उपयोग सिंचाई में हो, बाढ़ के समय उस पानी को डायवर्ट किया जा सके. इस परियोजना को लिंक करने के लिए भारत सरकार 6 हजार 2 सौ 82 करोड रुपए का परियोजना तैयार किया था. भारत सरकार के कैबिनेट ने आज 36 सौ 52 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. इस काम को 2029 तक पूरा कर दिया जाएगा. कोसी मेची अंतर राज्य लिंक परियोजना को , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने को भी मजबूरी दी गई है.

किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

पूर्वी कोसी मुख्य नहर का 41.30 किलोमीटर तक पुनर्निर्माण और 117 किलोमीटर मेची नदी का विस्तार करना है. मेची नदी नेपाल के बॉर्डर इलाके के बाढ़ के समय त्राहिमाम करता है. उसे सिंचाई का भी उपयोग किया जाएगा. बिहार के अररिया पूर्णिया किशनगंज और कटिहार जिले मे खरीफ मौसम में भी करीब 2 लाख 10 हजार 516 हैकटेयर किसानों के भूमि को सिंचाई का सुविधा मिलेगा. इससे भारत सरकार के कल्याण योजना में भी लाभ मिलेगा

पटना ,आरा ,सासाराम फोरलेन कॉरिडोर को मंजूरी

दिलीप जायसवाल ने बताया कि, केंद्र सरकार के द्वार पटना ,आरा ,सासाराम फोरलेन कॉरिडोर की मंजूरी दी गई है. कॉरिडोर के निर्माण से पटना से सासाराम का आवागमन आसान हो जाएगा. यह फोर लाइन 5 नेशनल हाईवे और चार स्टेट हाईवे को आपस में जोड़ने का काम करेगा. 37 सौ 12 करोड़ की लागत से यह फोर लेन बनकर तैयार होगा जिसकी लंबाई 120 किलोमीटर है. पहले फेज की राशि आवंटित की गई है.

ये भी पढ़ें- मनीष कश्यप का यू-टर्न, BJP से नहीं देंगे इस्तीफा! गिरफ्तारी मामले पर खुद दी जानकारी, जानें पूरा मामला?