Bihar Politics: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने आज गुरुवार को IANS से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातों को साझा किया है. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि, “झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव के वक्त मतदाता का एनडीए के पक्ष में अच्छा रुझान था. मुझे विश्वास है कि दोनों जगह एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.”
इस नेहरू के जमाने का जिक्र करते हुए दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि, “नेहरू का ज़माना और उस ज़माने में उनका स्टाइल राजतंत्र वाला था. पीएम नरेंद्र मोदी का जो ज़माना है वह लोकतंत्र वाला है. पीएम मोदी जब भी दूसरे देश में भाषण देते हैं, तो भारत माता की जय का नारा अपने आप लगने लगता है.”
37 अधिकारियों पर की कार्रवाई
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, “किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार या आम जनता की परेशानी को सहन नहीं किया जाएगा. बहुत लोग सुधरे और बात मानी लेकिन कुछ ऐसे हैं जो कहते हैं कि हम नहीं सुधरेंगे. ऐसे 37 अधिकारियों पर मैंने कार्रवाई की और 89 अधिकारियों की फाइलों पर जांच चल रही है, जिसपर कार्रवाई करने जा रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुख्यमंत्री महिला संवाद पर ध्यान देते हुए इस यात्रा पर निकल रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के एनडीए शासन काल को जब देखिएगा, तो स्थानीय निकाय में पंचायती राज और नगर निकाय में उन्होंने महिलाओं को आरक्षण दिया.”
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बेगूसराय में गूंगी लड़की के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने मां को इशारों में बताई घटना
भाजपा मना रही हैं संगठन महापर्व
दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा “भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा संगठन महापर्व मनाया जा रहा है. इस प्रारंभिक सदस्यता अभियान पूरा हो गया. अब सक्रिय सदस्यता और पार्टी के मंडल से लेकर बूथ तक और ज़िले के गठन की शुरुआत हुई है. 6 साल के बाद भाजपा में इस तरह का चुनाव हो रहा है.”
ये भी पढ़ें- बिहार में बदल गई सरकारी स्कूलों की टाइमिंग, अब 9 नहीं इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, विभाग ने जारी किया नया टाइम-टेबल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें