संतोष गुप्ता/सुनील वर्मा. जशपुर.दिलीप सिंह जूदेव के कारण ही मैं अंबिकापुर विधानसभा सीट से 980 वोट से जीत सका हूं. अगर जूदेव जी अंबिकापुर चुनाव प्रचार करने आते तो मेरा जितना मुश्किल था. इसलिए मैं जूदेव परिवार का आभारी हूं और इसीलिए मैं इस विधानसभा चुनाव में जूदेव राज परिवार के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में से जहां से जूदेव परिवार बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वहां मैं चुनाव प्रचार करने नहीं जाऊंगा. पार्टी लाइन से हटके ये बड़ा बयान अंबिकापुर विधायक और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने दिया है. बता दें कि ये बयान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आज जशपुर में दो जगह पर दिया.

दो बार स्व. दिलीप सिंह जूदेव का किया शुक्रिया

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने दो बार स्व. दिलीप सिंह जूदेव का शुक्रिया अदा किया. पहली बार उन्होंने जशपुर बार रूम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जशपुर राज परिवार एवं दिलीप सिंह जूदेव की वजह से विधायक हैं. दूसरी बार उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्व. दिलीप सिंह जूदेव की वजह से ही विधायक हैं.

गौरतलब है जनघोषणा पत्र के लिए अलग-अलग लोगों एवं संगठनों से मिलने के बाद शहर के सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब तक वे प्रदेश के 18 जिले में पहुंच चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के लिए लोगों से एवं अन्य संगठनों से सुझाव लिए गए हैं.

जो सुझाव लोगों से लिए गए हैं उसे कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करने का पूरा प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हीं सुझावों को शामिल किया जाएगा, जिसे कांग्रेस सरकार बनाने के बाद पूरा कर सकेगी. ऐसे कुछ सुझाव हैं जिसे कांग्रेस पूरा नहीं कर पाएगी, उसे जनघोषणा पत्र में शामिल नहीं किया जाएगा.