स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बारे में कौन नहीं जानता है, मौजूदा समय में सांसद हैं, लेकिन क्रिकेट के कितने बड़े खिलाड़ी वो हर क्रिकेट का जानकार जानता है, क्योंकि हर समय उन्होंने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया है।

गौतम गंभीर जब टीम इंडिया में शामिल हुए तो टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रहे, और जब तक टीम में शामिल रहे जमकर रन बनाए, इतना ही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप भारत जीता उस टीम में गौतम गंभीर रहे, वनडे वर्ल्ड कप भारत जीता उस टीम के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर रहे, ऐसी कई बड़ी जीत में गौतम का गंभीर खेल विरोधी टीम पर भारी पड़ा है।

लेकिन अक्सर गौतम गंभीर के टीम इंडिया से इतनी जल्दी बाहर हो जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है, क्योंकि गंभीर जब टीम से बाहर हुए थे तो उनका कोई ज्यादा खराब खेल नहीं था, ये बात अलग है कि हर क्रिकेटर के क्रिकेट करियर में उतार चढ़ाव आते हैं, कुछ ऐसा ही उतार चढ़ाव गौतम के करियर में आया था लेकिन ये कोई नहीं जानता था कि ये दौर गंभीर के लिए टीम इंडिया से विदाई का कारण बन जाएगा।

लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने इतने सालों बाद गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है, दिलीप वेंगसरकर इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो क्या वजह रही जिसके चलते गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर इतना लंबा नहीं चला।

दिलीप वेंगसरकर कहते हैं कि गौतम गंभीर का गुस्सैल स्वभाव ही उनके क्रिकेट करियर के लंबा न चलने की वजह बना।

वेंगसरकर कहते हैं कि गौतम गंभीर बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी थे इसके बाद भी वो अंडररेटेड खिलाड़ी थे वो अपने करियर के दौरान गुस्से और अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए। वेंगसकर एक अंग्रेजी अखबार में कहते हैं कि गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर लंबा चलना चाहिए था लेकिन उनके गुस्से के चलते ऐसा नहीं हो सका।