दिल्ली। इन दिनों देश के कई हिस्सों से आकर किसान राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान उनके बीच मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ पहुंचे और एक करोड़ रूपये की मदद आंदोलनकारी किसानों को दी।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन राजधानी में जारी है। सरकार और किसान नेताओं  के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में लगातार बातचीत चल रही है। इसी बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने किसानों को एक करोड़ रुपये दान में दिए ताकि वह गर्म कपड़े खरीद सकें और सर्द रातों में थोड़ा सुकून और आराम से रह सकें।

किसानों से मुलाकात के बाद दिलजीत दोसांझ ने किसानों से कहा कि हम केंद्र सरकार से सिर्फ एक अपील करते हैं कि कृपया किसानों की मांगों को पूरा करें। यहां सभी लोग शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है। दोसांझ ने कहाकि आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। किसानों के मुद्दों को पूरे देश का समर्थन है। सरकार को किसानों की जायज मांंग तुरंत मान लेनी चाहिए।