हेमंत शर्मा, इंदौर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले बजरंग दल ने जमकर बवाल काटा और लठ लेकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कार्यक्रम में अश्लीलता और नशाखोरी रोकने की मांग की। बजरंग दल ने कार्यक्रम की अनुमति देने को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनुचित तरीके से अनुमति दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ लेकर पहुंचे। 

उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों से शहर की संस्कृति और धार्मिक मूल्यों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस प्रदर्शन में बजरंग दल के सदस्यों ने प्रशासन से कार्यक्रम पर पुनर्विचार करने की अपील की और उसे रद्द करने की मांग की।

विधायक उषा ठाकुर ने हिंदू संगठन के विरोध को ठहराया सही

पूर्व संस्कृति मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंदू संगठनों के विरोध को सही ठहराया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि हम 2047 के स्वर्णिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति के प्रतिकूल हैं।

विधायक ने यह भी कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर के बंद होने से शहर में सकारात्मक बदलाव आया है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उनका मानना है कि इस तरह के आयोजन भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इनकी कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m