Diljit Dosanjh Meets PM Modi: नए साल के मौके पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer Diljit Dosanjh) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सिंगर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का इमेज शेयर करते हुए इस मुलाकात को यादगार बताते हुए साल 2025 की एक शानदार शुरुआत बताया है। दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ दिल खोल कर बातें कीं और उनके एक इंटरव्यू का जिक्र किया। उन्होंने अंत में प्रधानमंत्री को अपने दिल-लुमिनाटी के भारत दौरे का एक पोस्टर भी भेंट किया।

Nandi Suicide Video: छत से कूदकर ‘नंदी’ ने किया सुसाइड? सामने आया खौफनाक वीडियो, लोग बोले- कयामत आने वाली है

दिलजीत ने पीएम से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में पीएम मोदी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं। दिलजीत ने पीएम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, ‘साल 2025 की शानदार शुरुआत।

US Terror Attack Video: अमेरिका आतंकी हमले का आया वीडियो, नरसंहार करते दिखा हमलावर, आरोपी US आर्मी का ही पूर्व सैनिक निकला, ISIS से था प्रेरित, यूएस के न्यू ऑर्लियंस में हमले की पढ़े इनसाइड स्टोरी

पीएम और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी सिंगर से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो को पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है। वीडियो में पीएम कहते हैं कि हिन्दुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। पीएम ने ये भी कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को। इसके इतर दिलजीत पीएम से कहते हैं कि हम पढ़ते थे कि मेरे भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला, क्यों कहते थे मेरे भारत महान। इस पर पीएम कहते हैं कि सच में भारत की विशेषता अपने-आप में एक शक्ति है।

‘मैं तो बदला चुका रहा हूं…’ डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, CM नहीं बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान

सिंगर ये भी कहते हैं कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटे खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं।

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित वीडियो साझा किया था

बता दें कि हाल ही में दिलजीत ने अपना कार्यक्रम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में उन्होंने कहा, “आज का संगीत कार्यक्रम पूर्व दिवंगत प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है। उन्होंने हमारे देश का नेतृत्व किया, वह बहुत ही साधारण जीवन जीते थे। वह कभी जवाब नहीं देते थे या गलत बातें नहीं करते थे, जो कि राजनीति जैसे पेशे में बिल्कुल असंभव है। पूर्व प्रधानमंत्री का 26 दिसंबर, 2025 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m