पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को एक खुशखबरी दी है. दरअसल, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) में उम्दा अभिनय के लिए उनका नॉमिनेशन हुआ है. इसके लिए एक्टर ने डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) का शुक्रिया अदा किया है.

दिलजीत ने निर्देशक इम्तियाज अली का अदा किया शुक्रिया

बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन की जानकारी दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) के डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) का शुक्रिया अदा किया है. इस बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म अकेली इंडियन एंट्री है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

अपने पोस्ट को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह सब आपकी वजह से है, इम्तियाज सर.’ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एक और नॉमिनेशन मिला है. इसे टीवी फिल्म/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी जगह मिली है. विनर्स की अनाउंसमेंट 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स इवेंट में की जाएगी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

क्या थी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी

बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) में सिंगर ने पंजाब के एक चर्चित गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. अमर सिंह चमकीला अपने अलग मिजाज के गीतों के कारण पूरे पंजाब में मशहूर थे लेकिन 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस फिल्म में पत्नी और साथ गाने वाली सिंगर अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने निभाया था.