अमृतसर. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने रविवार सुबह अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दे दिया. दिलजीत ने हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ के साथ एक मज़ेदार रील शेयर की, जिसमें दोनों पंजाबी ढोल की बीट्स पर जमकर भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं.

Also Read This: पंजाब में गर्मी का कहर: 10 तक लू चलने के आसार, फिर हो सकती है बारिश…

जब विल स्मिथ ने सीखे भांगड़ा स्टेप्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि विल स्मिथ, दिलजीत के भांगड़ा मूव्स को फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दिलचस्प और मनोरंजक लग रहा है. इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा –
“पंजाबी आ चुके हैं! लिविंग लिजेंड विल स्मिथ के साथ. उन्हें भांगड़ा करते और ढोल की ताल पर झूमते देखना वाकई प्रेरणादायक है.”

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने कमेंट्स में दिल खोलकर प्यार बरसाया. एक यूज़र ने लिखा – “अब तो वाकई पंजाबी आ गए ओए!” वहीं एक अन्य ने मज़ाक में कहा “अब एक साथ कोई बड़ी फिल्म भी कर लो!”

दिलजीत की पिछली फिल्में

पिछले साल दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ में नज़र आए थे, जिसमें उनके साथ नीरू बाजवा भी थीं. इसके अलावा वह इम्तियाज़ अली की चर्चित नेटफ्लिक्स बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में भी दिखाई दिए थे, जिसमें परिणीति चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दिलजीत की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई थी.

विल स्मिथ की पिछली रिलीज़

वहीं विल स्मिथ 2024 की हिट फिल्म ‘बैड बॉयज़: राइड ऑर डाई’ में नज़र आए थे. यह इस एक्शन-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त थी, जिसमें उनके साथ मार्टिन लॉरेंस भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन आदिल अल अरबी और बिलाल फलाह ने किया था.

Also Read This: पूर्व सरपंच के समारोह में हुई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस…