इटावा. शनिवार रात करीब 11 बजे इटावा जंक्शन में अचानक एक अनाउंसमेंट होने लगा. ये अनाउंसमेंट एक बार नहीं बल्कि करीब 15 से 20 बार हुआ. अचानक हुए इस अनाउंसमेंट से लोग थोड़ा आश्चर्य में पड़ गए कि ये क्या हो रहा है. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को पहले तो लगा कि कहीं स्टेशन पर चुनाव प्रचार तो नहीं हो रहा, लेकिन कई बार सुनने के बाद वे समझ गए कि इन्क्वायरी ऑफिस के माइक से ही ये अनाउंसमेंट हो रही है. दरअसल ये अनाउंसमेंट सपा नेत्री और मैनपुरी लोकसभा से प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार से संबंधित था.

असल में हुआ ये कि इटावा स्टेशन में अचानक अनाउंसमेंट होने लगा, जिसमें कहा जा रहा था- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं. इस पर स्टेशन में मौजूद यात्रियों ने कहा कि पहली बार हम लोगों ने रेलवे के अनाउंसमेंट माइक से चुनाव प्रचार की आवाज सुनी. 15-20 बार डिंपल यादव के नारे लगे हैं. यात्रियों की मानें तो रात के समय पूछताछ केंद्र खाली था. तभी कुछ लोगों ने वहां जाकर ये हरकत की है. हालांकि उन लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

मामला सामने आने के बाद रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए. GRP भी अपने स्तर से पड़ताल कर रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हरकत किसने की है. रेलवे अधिकारी भी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इस मामले में भाजपा ने सपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

इन्क्वायरी रूम में घुसकर की अनाउंसमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे यूनियन के कुछ कर्मी प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच कुछ कर्मियों ने रेलवे इन्क्वायरी के अंदर घुस कर यह अनाउंसमेंट किया है. इसमें डिंपल यादव जिंदाबाद और उनको मैनपुरी चुनाव में वोट देने की नारेबाजी की जा रही थी. रात में ही GRP को इसकी सूचना दी गई. लेकिन उसके आने से पहले ही सभी लोग चले गए थे. बता दें कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उप चुनाव होना है. सपा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें :