Lok Sabha Election 2024. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की, जिसमें यूपी के 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ मैदान पर उतरा है.
बता दें कि साल 2019 के आम लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ गठजोड़ किया था. मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा ने प्रेम सिंह शाक्य को उतारा. मुलायम सिंह जीते तो पर अंतर 94 हजार वोटों पर ठहर गया था. मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर वर्ष 2022 के उपचुनाव में भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को मुलायम की बहू डिंपल यादव ने करीब 3 लाख वोटों को बड़े अंतर से हराया. मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से सपा का कब्जा है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : क्या बदायूं सीट पर सपा बदलेगी उम्मीदवार? जानिए शिवपाल यादव ने क्या कहा…
इस बार सपा ने डिंपल को चुनाव से करीब दो महीने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है. तब से वो जनता के बीच में जा रही हैं. भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार भी कर रही हैं. ऐसे में भाजपा के सामने तगड़ा प्रत्याशी खड़ा करने की चुनौती थी. मंथन इतना गहरा गया कि पार्टी नामांकन शुरू होने से दो दिन पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर पाई. भाजपा के स्थानीय नेता और कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह पार्टी के पक्के वोटरों और अपने मुद्दों को लेकर सपा से डिंपल को टक्कर देने की कोशिश करेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक