लखनऊ. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. समाजवादी पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. बता दें की आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया है. अब इस सीट पर डिंपल यादव उम्मीदवार होंगी.

बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी पत्नी डिंपल यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा का उपचुनाव लड़ सकती हैं. सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिली है. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की लोकसभा सीट छोड़ी है. ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि डिंपल एक बार फिर से सियासी मैदान में दिखाई देंगी. अगर ऐसा हुआ तो ये तीसरी बार होगा जब डिंपल यादव अखिलेश यादव की छोड़ी हुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

इसे भी पढ़ें – विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ले रही गुंडागर्दी का सहारा – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने पहली बार साल 2009 में फिरोजाबाद और कन्नौज से जीत दर्ज की थी, लेकिन उन्होंने फिरोजाबाद की सीट छोड़ थी. इसके बाद डिंपल यादव यहां से उपचुनाव में मैदान में उतरीं. लेकिन उस समय उन्हें राज बब्बर ने हरा दिया था. साल 2012 में जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज की सीट छोड़ी तो डिंपल यादव एक बार फिर यहां से उपचुनाव में लड़ने उतरीं और जीत गईं. वहीं, अब तीसरी बार डिंपल यादव के उपचुनाव में लड़ने की जानकारी सामने आ रही है.