Sports News. श्रीलंका के टेस्ट कप्तान डिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार 89 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. करुणारत्ने अब एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 50 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बतौर ओपनर 14 बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. मार्वन अटापट्टू ने 13 बार एशिया से बाहर 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

करुणारत्ने ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उनको दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. उनको छोड़कर कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रीज पर टिक कर नहीं खेल पाए. दिनेश चांदीमल ने 37 रन की पारी खेली. पहली पारी में श्रीलंका की टीम सिर्फ 164 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे. करुणारत्ने 46 रन बनाकर नाबाद थे.

पहली पारी में श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सके. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 20 ओवर में 44 रन के देकर तीन विकेट लिए जबकि माइकल ब्रेसवेल को भी इतनी ही विकेट मिले.

करुणारत्ने अपना 84वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और 39.86 की औसत से 14 शतक लगा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 244 रन है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6,179 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 50.02 का रहा है. करुणारत्ने श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ करुणारत्ने ने पहला टेस्ट मैच 2012 में खेला था. उसके बाद उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 पारियों में 44.80 की शानदार औसत से 896 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन है.